धनबाद : पहले दिन 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा
धनबाद : लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद में नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी है. पहले दिन 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा. जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार प्रेम प्रकाश पासवान ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन पत्र खरीदने वालों में कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद, सिंह मेंशन से झरिया विधायक संजीव सिंह के छोटे भाई सिद्धार्थ गौतम समेत कुल बारह प्रत्याशी शामिल हैं.
उपायुक्त सभागार में मीडिया को संबोधित करते हुए उपायुक्त ए दोड्डे ने निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी और बताया कि जिले में कुल 23 हजार नए वोटर जुड़े हैं. सिविजिल एप्प के माध्यम से चुनाव के दिन सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन होना तय हुआ है. सबसे बढ़िया सेल्फी को जिला प्रसाशन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
Comments
Post a Comment