स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 / दो नए पोस्टर में कॉलेज गेट के पास नजर आए टाइगर श्रॉफ



टाइगर श्रॉफ जल्द ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के 2 नए पोस्टर रिलीज कर दिए गए हैं। इनमें टाइगर कॉलेज गेट के बाहर दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर और निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है। इससे पहले मंगलवार को फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था।


टाइगर ने शेयर किए पोस्टर







टाइगर श्रॉफ ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर किए हैं। दूसरे पोस्टर में टाइगर गेट के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- क्या आप तैयार हैं? वहीं तीसरे पोस्टर पर टाइगर का फेस दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए वो लिखते हैं- बैक टू कॉलेज।







इससे पहले टाइगर ने फिल्म का पहला पोस्टर मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। इस पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा था- कदम बढाइए, चैलेंज लिजिए। फिल्म के पहले लुक से लग रहा है कि ये फिल्म कॉलेज स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर आधारित है। 










राधा सॉन्ग में नजर आएंगे हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ


ये 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सीक्वल है। पहली फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे। इस बार फिल्म में 2 हीरोइन और 1 हीरो है। करण जौहर दोनों ही फिल्मों के निर्माता हैं इसलिए दूसरे पार्ट में उन्होंने कहानी और कलाकारों का खास ध्यान रखा है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को और भी भव्य बनाने के लिए 'राधा...' सॉन्ग को हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ पर फिल्माया गया है।


फिल्म 19 मई को रिलीज होगी। गुरुवार को टीजर रिलीज किया जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि 12 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा सकता है। 


Comments