23 को पीएम आएंगे लोहरदगा, 16 से भाजपा के केंद्रीय नेताओं का झारखंड दौरा









झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया जा रहा है भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे 16 अप्रैल से शुरू होंगे। इस कड़ी में 16 अप्रैल को हुसैनाबाद और चंदवा में जनरल वीके सिंह की सभा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी 23 अप्रैल का लोहरदगा दौरा प्रस्तावित है। 


झारखंड में पहले चरण के चुनाव में तीन संसदीय क्षेत्रों पलामू, लोहरदगा और चतरा में 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। फिलहाल भाजपा नेताओं का दौरा इन्हीं तीन संसदीय क्षेत्रों में होगा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के 20-21 अप्रैल को झारखंड आ सकते हैं।


वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम भी इसी के आसपास होगा। केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव 25 अप्रैल को गुमला में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा करेंगे। हालांकि केंद्रीय नेताओं के इन कार्यक्रमों की तिथि को लेकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने अभी सहमति नहीं दी है।


मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार दोपहर भाजपा कार्यालय में लोकसभा प्रभारियों और संयोजकों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। इस मौके पर झारखंड भाजपा के लोकसभा प्रभारी मंगल पांडेय और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी उपस्थित रहेंगे।


Comments