आईआईटी के 24 छात्रों को विदेश से बुलावा





आईआईटी धनबाद के छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप के लिए विदेशी कॉलेजों से बुलावा आया है। अलग-अलग ब्रांच के छात्रों का चयन किया गया है। रविवार को जारी सूची में 24 छात्रों का चयन किया गया है।


यूएस की लारेंस ब्रेकली नेशनल लेबोरेटरी ने आईआईटी धनबाद के छात्र कल्याण का चयन किया है। वहीं मिटकास कनाडा ने 19 छात्रों का चयन इंटर्नशिप के लिए किया है। इसमें केतन चौधरी, रौशन कुमार सिंह, शुभम कुमार, अकांक्षा, विवेक तिवारी, मो आसिफ, शुभम सिंह, अभिजीत कुमार, मयंक गुप्ता, अंबुज कुमार, अतुल सोलंकी, हिमांशु सिंह, उत्तम सिन्हा, रंजन यादव, कार्तिकेय शंकर, अमित कुमार, सलोनी सिंह, मुकुल आनंद, समीर पांडेय शामिल हैं। वहीं एमटीयू सिंगापुर ने मैकेनिकल के हैदर अली को इंटर्नशिप दी है। ताईवान की संक्शी यूनिवर्सिटी ने मो इरफान चौधरी को इंटर्नशिप दी है।


Comments