हजारीबाग लोकसभा सीट / कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू ने भरा नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय रहे मौजूद
हजारीबाग. हजारीबाग लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता गोपाल साहू गुरुवार को समाहरणालय पहुंचे और अपना नामांकन भर दिया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार, गोपाल साहू के भाई और राज्य सभा सांसद धीरज साहू के साथ महागठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहे। चुनावी मैदान में गोपाल साहू की टक्कर भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा और सीपीआई प्रत्याशी भुवनेश्वर प्रसाद मेहता से है।
नामांकन के बाद किया रोड शो
गोपाल साहू ने नामांकन के बाद रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ धनबाद के पूर्व सांसद ददई दुबे, लोहरदगा के पूर्व सांसद रमेश्वर उरांव, पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू, पूर्व विधायक केशव कमलेश, हजारीबाग सदर के पूर्व विधायक सौरभ नारायण सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन समर्थक मौजूद रहे। रोड शो के दौरान कांग्रेस के अलावा झारखंड विकास मोर्चा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के भी समर्थक पार्टी के झंडा के साथ मौजूद थे।
छह मई को डाले जाएंगे वोट
हजारीबाग सीट के लिए छह मई को मतदान होना है। महागठबंधन में कांग्रेस के खाते में आई हजारीबाग सीट के लिए अपना प्रत्याशी घोषित करने में कांग्रेस ने काफी देर से निर्णय लिया। गोपाल साहू को उम्मीदवार बनाये जाने के बाद 15 अप्रैल को नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया। कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उनके नाम की घोषणा पार्टी ने 14 अप्रैल को की थी।
नौ उम्मीदवार कर चुके हैं नामांकन
हजारीबाग सीट से नौ उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है। प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के जयंत सिन्हा ने पहले दिन जबकि सीपीआई के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने 16 अप्रैल को नामांकन किया है। उनके अलावा एसयूसीअाई से राजेश रंजन, बसपा से विनोद कुमार ने नामांकन किया है। जबकि इस सीट से नामांकन के लिए अब तक कुल 17 अभ्यर्थियों ने निर्धारित शुल्क जमा कर नामांकन प्रपत्र निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त किया है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को, नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है।
Comments
Post a Comment