नॉमिनेशन करने अर्धनग्न अवस्था में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे अंजनी पांडेय






Ranchi: 2019 के लोकसभा चुनाव में कई उम्मीदवार ऐसे हैं, जो चुनाव लड़ने से पहले अपने नॉमिनेशन को ही यादगार बनाने में लगे हैं. इसी कड़ी में शामिल हैं अंजनी कुमार पांडेय. ट्रेड यूनियन से जुड़े नेता और आंदोलनकारी रहे अंजनी कुमार पांडेय गुरुवार को रांची लोकसभा सीट पर नामांकन के अंतिम दिन अर्धनग्न होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. यहां तक कि उनके साथ उनके प्रस्तावक भी अर्धनग्न ही थे. अंजनी कुमार पांडेय ने आदिवासी किसान मजदूर पार्टी की ओर से गुरुवार को कलेक्ट्रेट में नॉमिनेशन भरा. मालूम हो कि आदिवासी किसान मजदूर पार्टी राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से 5 पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उसमें पश्चिम सिंहभूम, रांची, गिरिडीह, लोहरदगा और चतरा संसदीय सीट प्रमुख हैं.



गुरुवार को आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के तरह अंजनी पांडेय ने जब अपना नामांकन भरने आये, तो उनका आना पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में एक कौतूहल का विषय बन गया. वे स्वयं तो अर्धनग्न नॉमिनेशन करने आये ही थे, साथ ही उनके प्रस्तावक भी अर्धनग्न आये थे. अर्धनग्न नॉमिनेशन करने की वजह को लेकर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज देश में मजदूर और किसान समेत बौद्धिक वर्ग भी नंगा हो गया है. विकास के नाम पर सरकार की तरफ से सिर्फ वादे किए जाते हैं. जिसे पूरा नहीं किया गया है. उनकी लड़ाई किसान मजदूर के हित के लिए है.

Comments