रातभर बिजली के लिए तड़पी भूली, सुबह पानी के लिए








धनबाद में बिजली की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। सोमवार को जब पारा 43 डिग्री पहुंच गया था तो रातभर कई इलाके में बिजली नहीं रही। पुटकी के पास गणेशपुर-2 फीडर में खराबी आने से रात एक बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक भूली और आसपास के इलाके में बिजली नहीं रही।


सोमवार की रात गहरी नींद में सोए लोगों की नींद बिजली ने तोड़ दी। रात एक बजे गुल हुई बिजली रातभर नहीं आई। लोग हाथ में पंखा लिए रतजगा करने को मजबूर रहे। भूली के साथ-साथ हीरक रोड, भूली बस्ती समेत आसपास के इलाके में बिजली नहीं रही। सुबह आठ बजे तक बिजली सामान्य नहीं हुई। बिजली गुल रहने से सुबह पानी का भी संकट लोगों ने झेला। एक लाख से अधिक आबादी पानी-बिजली के लिए त्राहि-त्राहि करती रही।


घनघनाते रहे फोन, आराम से सोए रहे इंजीनियर


रात में बिजली गुल होने के बाद लोग यह जानने के लिए परेशान रहे कि बिजली कब तक आएगी। रातभर फोन घनघनाते रहे लेकिन अधिकारियों को फोन उठाने की फुर्सत नहीं मिली। छोटे-छोटे बच्चे गर्मी से उठ कर सिसकते रहे। गर्मी में बिजली की बदहाल स्थिति से शहर में त्राहि-त्राहि हो रहा। ऊपर से मच्छरों ने जले पर नमक छिड़का।


Comments