रांची-लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन छह प्रत्याशियों ने खरीदा पर्चा- रामटहल चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म खरीदा







  • रामटहल चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म खरीदा




रांची.  लोकसभा चुनाव को लेकर रांची में बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हाे गई। पहले दिन रांची के सांसद रामटहल चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म खरीदा। उनके अलावा पांच अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा। यानि पहले दिन कुल छह नामांकन पत्र खरीदे गए। यह जानकारी बुधवार को डीसी राय महिमापत रे ने समाहरणालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि नामांकन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल तक तय है। लेकिन 13,14 व 17 अप्रैल को कार्यालय में अवकाश रहने के कारण नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फॉर्म में दिये गये सारे कॉलम को भरना होगा। किसी भी स्थिति में कोई कॉलम खाली नहीं रहना चाहिए।


ड्रॉप गेट से पैदल अंदर आएंगे प्रत्याशी

समाहरणालय ए ब्लॉक के मेन गेट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पार्किंग के आगे किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जा रहा है। नामांकन करने के लिए आने वाले प्रत्याशियों के संबंध में डीसी ने कहा कि इंट्री गेट से तीन वाहन ही अंदर आने दिया जाएगा। इसके बाद ड्रॉप गेट से प्रत्याशी पैदल ही समाहरणालय में प्रवेश करेंगे। दूसरे तल्ले पर बनाए गए निर्वाची पदाधिकारी के कमरे तक किसी भी हाल में प्रत्याशी सहित पांच लोगों के अलावा किसी को आने की अनुमति नहीं होगी।


मांडर विधानसभा के लिए 28 को रवाना होगी पोलिंग पार्टी

लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मांडर विधानसभा के लिए 28 अप्रैल को पोलिंग पार्टी मोरहाबादी मैदान से रवाना होगी। क्योंकि, यहां चुनाव 29 अप्रैल को होना है। वहीं, खूंटी लोकसभा के तहत आने वाले तमाड़ विधानसभा के लिए पांच मई को पोलिंग पार्टी मोरहाबादी से रवाना होगी। जबकि, अड़की के कुछ बूथों के लिए पोलिंग पार्टी चार मई को रवाना कर दी जाएगी। बताते चलें कि खूंटी लोकसभा का मतदान भी छह मई को होना है।


Comments