हज़ारीबाग लोकसभा सीट से जयंत सिन्हा ने किया नामांकन, सीएम रघुवर दास व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु रहे उपस्थित








 हज़ारीबाग लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने आज बुधवार को हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. हज़ारीबाग के वर्तमान सांसद जयंत सिन्हा के साथ सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु, जयंत सिन्हा की पत्नी पुनीता सिन्हा सहित राज्य व जिले के अधिकांश नेता मौजूद थे.




सभी लोग निर्धारित समय में 3:बजे के पहले जिला निर्वाचन सह उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया. लोकसभा चुनाव के निर्देशअनुसार श्री सिन्हा के पांच प्रस्तावक के रूप में रघुवर दास, सुरेश प्रभू, पुनीता सिन्हा, अधिवक्ता राजू सिन्हा व सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल थे.


आपको बता दें कि हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र में कुल 1872 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. हज़ारीबाग लोकसभा के लिए 1348445 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.





 नामांकन दाखिल करने के बाद हुई जनसभा



श्री सिन्हा द्वारा नामांकन दाखिल के बाद मटवारी स्तिथ गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित किया गया. सभा मे हज़ारों की संख्या में समर्थक उपस्तिथ थे. कार्यक्रम में जनसभा संबोधित करते हुए सीएम रघुबर दास ने कहा कि सांसद जयंत सिन्हा ने हज़ारीबाग साथ झारखंड के विकास में अहम भूमिका निभाई है.


पांच साल के कार्यकाल में श्री सिन्हा ने अपने क्षेत्र का विकास किया है. इसलिए केंद्रीय कमिटी ने भी पुनः हज़ारीबाग लोकसभा सीट से इनको उमीदवार बनाया है. एक बार फिर श्री सिन्हा को हज़ारीबाग से सांसद चुन कर केंद्र भेजें और नरेंद्र भाई मोदी के हाथों को मजबूत कर मजबूत सरकार बनायें.


इधर तंज कसते हुए सीएम नव कहा कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस आज तक हज़ारीबाग लोकसभा सीट से अपनी उमीदवार की घोषणा नही कर पायी है.


मौके पर ये लोग थे मौजूद   



इधर जनसभा कार्यक्रम में सूबे के सीएम रघुबर दास, केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु के अलावे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा, प्रदेश 20 सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, स्वास्थ्य एवं हज़ारीबाग ज़िला प्रभारी मंत्री श्री रामचंद्र चंद्रवंशी साहेबगंज विधायक एवं प्रदेश महामंत्री और प्रमंडलीय प्रभारी भाजपा अनंत ओझा, विधायक धनबाद राज सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार अर्जुन मुंडा एवं आजसू के प्रदेश अध्यक्ष सुदेश महतो, माननीय पेयजल मंत्री, झारखण्ड सरकार चद्रप्रकाश चौधरी, हज़ारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, प्रदेश महामंत्री, भाजपा दीपक प्रकाश, महापौर हज़ारीबाग श्रीमती रौशनी तिर्की, लोकसभा प्रभारी हज़ारीबाग श्री प्रदीप वर्मा, हज़ारीबाग ज़िला अध्यक्ष श्री टुन्नू गोप,रामगढ़ ज़िला अध्यक्ष द्रशेखर चौधरी के अलावे कई नेता शामिल हुए.


Comments