जानिए अमित शाह से क्‍यों मिले रवींद्र राय और रवींद्र पांडेय








धनबाद : काेडरमा के सांसद रवींद्र राय आैर  गिरिडीह के रवींद्र पांडेय ने शुक्रवार (12 अप्रैल)  काे वाराणसी में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की.  मुलाकात के बाद सांसद रवींद्र राय ने कहा : यह मेरे लिए सुकूनदायक है. 


अब संगठन काे मजबूत करना है. वहीं सूचना यह है कि गिरिडीह सांसद रवींद्र  पांडेय संभवत: चुनाव नहीं लड़ेंगे. पार्टी ने उन्हें एनडीए प्रत्याशी काे समर्थन करने काे कहा है.  उल्लेखनीय है कि भाजपा ने इन दाेनाें सांसदाेें का टिकट काट दिया है. गिरिडीह सीट आजसू के पास चली गयी है, जबकि काेडरमा से अन्नपूर्णा देवी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.


अध्याय खत्म हाे गया : अमित शाह से मुलाकात के बाद रवींद्र राय ने कहा : मैं भी मिलने की जरूरत महसूस कर रहा था और उन्होंने मुझे याद कर लिया, तो मेरे लिए यह सुकूनवाली बात हो गयी. उन्होंने  कहा कि झारखंड की अलग-अलग सीटों पर उनसे कोई चर्चा नहीं हुई है. 




श्री शाह ने उनसे  कहा कि संगठन को मजबूत करना है और काम में लगना है.  मैंने श्री शाह से कहा है कि जैसा निर्देश आपका प्राप्त होगा, मैं उस  जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा. श्री राय ने कहा कि टिकट काटे जाने पर उनसे  कोई बात नहीं हुई है. वह अध्याय ही खत्म हो गया है, इसकी चर्चा ही बेकार  है. अब यह विषय ही अप्रासंगिक है. 


उन्होंने कहा कि श्री शाह ने कहा कि आगे  कैसे और क्या करना है, इस पर बैठ कर हम सब तय कर लेंगे. मैंने उन्हें कहा  कि मुझे इसका इंतजार रहेगा. साथ ही श्री राय ने कहा कि पार्टी को जहां मेरी  जरूरत महसूस होगी और जो जिम्मेदारी तय करेगी, मैं उसे जरूर करूंगा. मेरा  मिशन भाजपा के उस मिशन से जुड़ा हुआ है, जिसमें देश को एक नये अध्याय के साथ  आगे बढ़ाने की बात आयी है. मैं इसका शुरू से ही हिमायती रहा हूं.


रवींद्र पांडेय भी संतुष्ट


वाराणसी  में श्री  शाह के साथ सांसद रवींद्र पांडेय ने बंद कमरे में गुफ्तगू की. इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. वह बातचीत से संतुष्ट हैं. 


श्री शाह ने उन्हें गिरिडीह लोकसभा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी को मदद करने को कहा है. बातचीत के दौरान सांसद के साथ भाजपा के झारखंड प्रभारी मंगल पांडेय भी मौजूद थे. सांसद के साथ बनारस गये सांसद प्रतिनिधि व भाजपा नेता सुरेश दुबे ने इसकी पुष्टि की है. 


बसपा में जाने की थी तैयारी


गिरिडीह लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर पांच बार सांसद रहे रवींद्र कुमार पांडेय के इस बार बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ने के कयास लगाये जा रहे थे. इसको लेकर बसपा नेताओं से लगातार संपर्क भी साधा जा रहा था. श्री पांडेय टिकट कट जाने से काफी नाराज चल रहे थे. 




प्रदेश नेतृत्व उन्हें मनाने की कई कोशिशें कर चुका था. प्रदेश प्रभारी व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ प्रदेश कार्यालय में सांसद की बातचीत भी हुई थी. अंतत: मंगल पांडेय ने मसले को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष रखा. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बनारस दौरे के क्रम में मुलाकात का वक्त दिया.


Comments