दुमका लोकसभा सीट / शिबू सोरेन को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने को लेकर बनी रणनीति
दुमका. महागठबंधन के तहत दुमका संसदीय सीट के प्रत्याशी झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की जीत सुनिश्चित करने को लेकर महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने कमर कस ली है। बुधवार की देर शाम तक खिजुरिया में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में महागठबंधन में शामिल दलों की हुई एक बैठक में समन्वय समिति का गठन किया गया।
महागठबंधन में शामिल दलों के बीच बेहतर तालमेल के लिए समिति का गठन
लोकसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन में शामिल सभी दलों के बीच बेहतर तालमेल बनाए रखने के मकसद से समन्वय समिति का गठन किया गया। जिसमें झामुमो के महासचिव विजय कुमार सिंह को समिति का संयोजक प्रमुख एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह को संयोजक बनाया गया। बैठक में झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी के साथ पार्टी जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र यादव, झाविमो के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, समेत मनोज अम्बष्ट, विनोद शर्मा, पिंटू अग्रवाल, अंजुला मुर्मू, संजीत सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रखंड स्तर पर भी होगा समन्वय समिति का गठन
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला के बाद प्रखंड स्तर पर भी समन्वय समिति बनाया जाएगा। चुनाव को लेकर दुमका में महागठबंधन का एक कार्यालय भी होगा जहां से पूरे चुनावी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। जानकारी के मुताबिक बैठक में महागठबंधन को मजबूत बनाने के साथ आपसी सामंजस्य को बरकरार रखने के लिए रणनीतियों पर भी चर्चा की गर्इ ताकि उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित हो सके।
Comments
Post a Comment