श्रीराम की सेना आज दिखाएगी शौर्य
रामनवमी की तैयारी में शहरवासी जुटे रहे। शनिवार की सुबह में घर-घर महावीरी ध्वज लगाए जाएंगे। मंदिरों में पूजा-पाठ होंगे।
शाम में अखाड़ा दल पुराना बाजार, हीरापुर समेत विभन्नि जगहों पर हैरतअंगेज खेल दिखाने के लिए जुटेंगे। अलग-अलग दल अपने इलाके से जुलूस के रूप में तय स्थान तक पहुंचेंगे। रास्ते भर करतब दिखाते हुए आएंगे। पुराना बाजार का प्रताप दल, वीर कुंवर सिंह बरबरीक दल पुराना बाजार, लवकुश दल मटकुरिया, नवयुवक दल मनईटांड़, किसान दल कुम्हारपट्टी, लवकुश दल धोवाटांड़, शंकर दल बरमसिया समेत अन्य जगहों पर डंके की आवाज गूंजती रही। सुबह में भगवान राम व हनुमान का आह्वान किया गया।
युवाओं में उत्साह
शुक्रवार की रात शहर के विभन्नि मुहल्लों में डंके की चोट पर खेल जारी था। युवा उत्साह से भरे हुए नजर आए। शहरवासी भक्ति में डूबा रहे।
सुरक्षा के बीच निकलेंगे अखाड़ा
शहर के आसपास के सभी क्षेत्र से अखाड़ा निकाला जाएगा। धनबाद थाना, बैंक मोड़, धनसार थाना क्षेत्र से दजनों लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी अखाड़ा दल हैरतअंगेज खेल दिखाएंगे। अखाड़ा दलों का जुटान पुराना बाजार में होगा। यहां बड़ी संख्या में लोग खेल देखने जुटते हैं।
व्यवस्था में जुटे लोग
पुराना बाजार कमेटी की ओर से रत्नेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्टेज बना कर अखाड़ा दलों का हौसला बढ़ाया जाएगा। पुराना बाजार चैंबर की ओर से सफाई व लाइट लगवाई गई है। अखाड़ा के स्वागत और आला प्रशासनिक पदाधिकारियों के लिए भव्य मंच बनाया जा रहा है। पेयजल और शर्बत की व्यवस्था जाएगी|
Comments
Post a Comment