गिरिडीह: पांच ने किया नामंकन
गिरिडीह :आम लोकसभा चुनाव 2019 के 05-कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये मंगलवार को पांच अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। उनमें भारतीय जनता पार्टी से अन्नपूर्णा देवी , राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी से अजय कृष्ण,कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ( मार्क्सिस्ट – लेनिनिस्ट ) ( लिबरेशन ) पार्टी से मुस्तकीम अंसारी , बहुजन समाज पार्टी से सरफराज अहमद एवं हिंदुस्तान निर्माण दल से टुकलाल नायक ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।लोकसभा निर्वाचन में नामांकन कराने हेतु मंगलवार को पांच नामांकन प्रपत्र की भी खरीदारी हुई है। उनमें गिरिडीह पिंडरसोत से मो महबूब आलम , गिरिडीह घंघरी से फलजीत महतो , गिरिडीह सिंहपुर से प्रदीप तुरी , कोडरमा डुमरी से व्यास कुमार एवं गिरिडीह सुरही से रामेश्वर प्रसाद यादव ने प्रपत्र की खरीदारी की है।
Comments
Post a Comment