चंद्रपुरा : लोको पायलट ने शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगाने की कोशिश की







चंद्रपुरा स्टेशन की घटना. छुट्टी नहीं मिलने से नाराज था 


चंद्रपुरा : चंद्रपुरा स्टेशन पर शनिवार की सुबह छुट्टी नहीं मिलने से नाराज इलेक्ट्रिक लोको पायलट प्रदीप कुमार ने अपने शरीर पर केरोसिन तेल उड़ेल कर आग लगाने की कोशिश की. प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बने क्रू लॉबी सेक्शन के पास उसने ऐसा किया. हालांकि, समय रहते सहकर्मियों ने उसे पकड़ कर खुद को आग लगाने से रोक दिया. बताया जाता है कि प्रदीप ने अपने इंचार्ज संतोष दास के शरीर पर भी केरोसिन तेल उड़ेल दिया था. 


 


घटना की खबर पाकर आसपास से लोको पायलट पहुंचे. उन्होंने जमकर हंगामा किया. इंचार्ज पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाये. प्लेटफॉर्म पर ही उन्होंने इंचार्ज के खिलाफ नारेबाजी की. 


 


पायलटों का कहना था कि छुट्टी के आवेदनों को इंचार्ज श्री दास कभी भी स्वीकार नहीं करते. इस कारण उनको अपनी छुट्टी नहीं मिल पाती. पूजा पर भी उन्हें छुट्टी देने में आनाकानी की जाती है. स्टाफ की कमी का बहाना बनाकर उनके साथ कई तरह की ज्यादती की जा रही है. सभी ने उच्चाधिकारियों को पत्र देकर इससे अवगत कराने की बात कही.


 


उसके घर पर भंडारे का आयोजन था. इसके लिए छुट्टी का आवेदन इंचार्ज संतोष दास को दिया था, पर छुट्टी नहीं मिली. पूछने पर कहा कि भले मर जाओ मगर छुट्टी नहीं मिलेगी, जहां कहना है कहो. मरने के लिए इंचार्ज ने उकसाया था.


 


प्रदीप कुमार, लोकाे पायलट


 


छुट्टी नहीं देने के पीछे कोई व्यक्तिगत कारण नहीं है़  स्टाफ की कमी और बनी परिस्थितियों के कारण छुट्टी देना संभव नहीं है. एक साथ 15 पायलटों ने छुट्टी की अर्जी दी है. सभी को छुट्टी दे दी जाये, तो गाड़ी चलाना मुश्किल होगा़  


संतोष दास, इंचार्ज


Comments