अगली फिल्म में आयुष्मान होंगे गंजेपन का शिकार, इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस
सुपरहिट' जोड़ीदम लगाके हईशा और शुभ मंगल सावधान जैसी सुपरहिट मूवीज देने वाली भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना की जोड़ी एक बार फिर साथ काम करने वाली है। खबर है कि स्त्री मूवी के डायरेक्टर अमर कौशिक की अगली मूवी बाला के लिए इस जोड़ी का नाम फाइनल कर लिया गया है। इसमें आयुष्मान एक 'गंजे' शख्स के रोल में नजर आएंगे।
कम उम्र में गंजेपन का शिकार होंगे
मूवी में वह कम उम्र में गंजेपन की प्रॉब्लम से परेशान इंसान का रोल करेंगे। इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए भूमि ने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरी, आयुष्मान और अमर की सेंसिटिविटी एक जैसी है इसलिए मुझे यकीन है कि जो भी मूवी बनेगी वह मुझे बहुत पसंद आएगी। अमर को अपने काम के बारे में पता है।'
मूवी से किसी भी शख्स को ठेस न पहुंचे
वह एक कैरेक्टर को पर्दे पर उतारने में बहुत मेहनत करते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'मैं शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रही हूं।' अमर कौशिक ने कहा कि वह मूवी बनाते वक्त इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे कि उनकी मूवी से किसी भी शख्स की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।
Comments
Post a Comment