रांची: ओरमांझी के मधुवन होटल में एसडीओ ने मारा छापा, शराब मिलने पर सील किया








रांची  की एसडीओ गरिमा सिंह ने सोमवार की रात ओरमांझी के मधुवन होटल में छापेमारी की। एनएच किनारे स्थित इस होटल में ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। एसडीओ ने छापामारी में होटल के विभिन्न कमरों और स्थानों से शराब और बीयर की बोतलें बरामद की। इसके बाद होटल को सील कर दिया गया। शराब की सभी बोतलें जब्त कर ली गईं।


जानकारी के अनुसार एसडीओ रात करीब आठ बजे मधुवन होटल पहुंची। वहां होटल में लोगों को शराब बेची जा रही थी। लोग वहां बैठ कर शराब का सेवन कर रहे थे। छापामारी दल ने होटल के कमरों की तलाशी ली। यहां से  बीयर की 87 और शराब की 47 बोतलें जब्त की गयीं। होटल में ग्राहकों को मात्रा के अनुसार शराब दी जाती है। शराब की बोतलें खोल प्लास्टिक की बोतल में भी शराब बेची जा रही थी। एसडीओ ने बरामद सभी बोतलें जब्त कर लीं और होटल को सील कर दिया।  








Comments