कतरास : पीएम पर जनता का विश्वास बढ़ा है : सुदेश
कतरास : कतरास के रानीबाजार विवाह मंडप में गुरुवार को शोषित सामाजिक कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पीएम मोदी को देश में पुन: बैठाने के लिए गिरिडीह से आजसू को जिताने की अपील की. कहा कि देश में पीएम मोदी पर जनता का विश्वास बढ़ा है.
विश्व में भारत का मान बढ़ाने के लिए पीएम मोदी को पुन: नेतृत्व देना होगा. उन्होंने झामुमो पर पलटवार करते हुए कहा कि यह परिवार चला सकता है, राज्य चलाना उसके बस की बात नहीं है. पीवी नरसिंह राव की सरकार के समय इस राज्य की जो बदनामी हुई है, वह किसी से छिपी हुई नहीं है.
Comments
Post a Comment