कोल इंडिया के अफसरों को दोहरी पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा, ऑर्डर जारी








कोल इंडिया के अफसरों को दोहरी पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा. मैनेजमेंट ने अफसरों को दोहरी पेंशन स्कीम का लाभ देने संबंधी ऑर्डर जारी कर दिया है. उल्लेखनीय है कि कोल इंडिया कंट्रीब्यूशन पेंशन स्कीम 2007 के तहत अफसरों को यह लाभ दे रही है.कोल अफसरों को वर्ष 2007 की एक जनवरी से इस योजना का लाभ मिलेगा.


16 हजार अफसरों को मिलेगा लाभ


लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से यह स्कीम संचालित होगी. एलआईसी ही फंड मैनेजर होगी. कोल इंडिया ने स्कीम का संचालन करने के लिए ट्रस्ट का गठन किया है. कोल इंडिया के अकाउंट से इस मद में पेमेंट ट्रस्ट के माध्यम से होगा. कोल इंडिया ने अकाउंट में 1131.40 करोड़ रुपये जमा कराये हैं. ट्रस्ट को पेमेंट करने के लिए 285.76 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी उपलब्ध करा दी गयी है. इस स्कीम से कोल इंडिया 16230 अफसर लाभान्वित होंगे. इनमें 3842 अफसर रिटायर्ड हो चुके हैं. रिटाायर्ड हुए 1364 अफसरों का आवेदन पेंशन के लिए प्राप्त हो चुका है. जिन अफसरों के पेंशन अकाउंट में दो लाख रुपये से कम राशि जमा है, इस स्कीम के तहत उन्हें एकमुश्त भुगतान कर दिया जायेगा



Join Our WhatsApp group for Latest Updates


Comments