सेक्स के समय वीर्य को रोक देने से होता है ये सबसे बड़ा नुकसान











अक्सर ऐसे बहुत से लोग हैं जो सेक्स को काफी लंबे समय तक मजे लेने के लिए और वीर्य को हानि से बचाने के लिए वीर्यपात के समय वीर्य को किसी न किसी तरिके से रोक देते हैं और उन्हें यह लगता है कि अब उनका वीर्य नुकसान नही होगा। जबकि आपको बता दें कि यह सिर्फ एक मन की वहम है और कुछ नही। वीर्य को भुलकर भी कभी नही रोकना चाहिए। आइये जानते हैं इससे क्या नुकसान हो सकता है।





जब भी कोई व्यक्ति सेक्स के दौरान जब वीर्य निकलने वाला होता है तो अपने लिंग को दबा कर या अन्य तरीके से वीर्य को बाहर आने से रोक देता है इससे वीर्य तो नही निकलता लेकिन वह वापस मूत्राशय में जाकर जमा हो जाता है जिससे उस व्यक्ति के लिंग में जलन स्टार्ट हो जाता है और साथ ही पथरी और गुदा भाग में मस्से आदि हो जाते हैं। इसलिए यदि आप भी कुछ ऐसी ही हरकत करते हैं तो तुरन्त छोड़ दें। यदि वीर्य निकलता है तो उसे पूर्ण रुप से बाहर निकल जाने दें न कि उसके नुकलने में कोई रुकावट पैदा करें।


Comments