अनोखा नामांकन: इस वजह से प्रत्याशी ने लोहरदगा सीट से बिना शर्ट दाखिल किया पर्चा








अनुसूचित जनजाति आरक्षित लोहरदगा संसदीय सीट से झारखंड मजदूर यूनियन समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सनिया उरांव शनिवार को अनोखे अंदाज में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन के कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे। श्री उरांव और उनके समर्थक बिना कमीज पहने नामांकन करने पहुंचे थे। इससे पूर्व सनिया उरांव और उनके समर्थक घाघरा से चलकर जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां सानिया उरांव  और उनके समर्थक बिन कमीज पहने नामांकन के लिए पहुंचे। इस हालत में नामांकन करने जाते देख मौके पर कई लोग चर्चा कर रहे थे।  


नामांकन के बाद इस अनोखे अंदाज में सनिया उरांव ने कहा कि कहा कि वे लोहरदगा संसदीय क्षेत्र की बदहाली को सामने लाने इरादे से इस अनोखे अंदाज से नामांकन किए हैं। ताकि वोटरों को पता चल सके कि उनके क्षेत्र की हालत कैसी है। उन्होंने कहा कि यहां से चुनाव जीतने वाले सभी सांसद करोड़पति बन गए, जबकि क्षेत्र के किसान मजदूर रोजगार के पलायन करने को विवश हैं। सनिया उरांव मूलतः गुमला जिले के घाघरा के रहने वाले हैं। वे बाक्साइट मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष भी हैं


Comments