पोलिंग बूथों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, वोटिंग को लेकर महिलाओं में खासा उत्‍साह






पटना : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. मतदान को लेकर सुबह से ही पोलिंग बूथों पर वोटरों की लाइन लगी है. वोटिंग को लेकर लोगों में उत्‍साह दिख रहा है. कतार में महिलाएं भी भारी संख्‍या में खड़ी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पोलिंग बूथों की सुरक्षा में जिला पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है.



दूसरे दौर की पांच सीटों-भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार में 85 लाख 91 हजार 382 मतदाता कुल 68 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 45 लाख 11 हजार 858 पुरुष, जबकि 40 लाख 79 हजार 249 महिला और 275 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. भागलपुर और किशनगंज में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है. 8644 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन सीटों पर एनडीए के लिए खाता खोलने की चुनौती है. मालूम हो कि इन इलाकों में 2014 में भी मोदी लहर नहीं चली थी.

Comments