ये है 'नदिया के पार' की गुंजा की बेटी, दिखती है बेहद ही बोल्ड और आकर्षक
वैसे तो 90 के दशक में कई फिल्में बनाई गई, लेकिन उनमें से बहुत कम ही हिट हो पाई। लेकिन 'नदिया के पार' एक ऐसी फिल्म थी जोकि 90 के दशक की सबसे हिट फिल्मों में से एक हैं। यह फिल्म इतनी सफल है कि साल 1994 में इसका रिमेक भी बनाया गया, जिसमे सलमान-माधुरी मुख्य भूमिका में थे।
फिल्म 'नदिया के पार' में मुख्य अभिनेत्री साधना सिंह थी, जिन्होंने गुंजा का रोल अदा किया था। उन्होंने फिल्म में एक शरारती,क्यूट और नटखटी लड़की का रोल निभाया था। लेकिन आज हम आपको गुंजा के बारे में नहीं बल्कि उनकी बेटी के बारे में बताएंगे, जोकि देखने में बेहद खूबसूरत और बोल्ड है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं साधना सिंह की बेटी सीना की, जोकि आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीना की उम्र 31 वर्ष है, लेकिन इनकी खूबसूरती किसी 21 वर्ष की लड़की की तरह है। ये देखने में बेहद जवान, स्टाइलिश, बोल्ड तथा आकर्षक दिखाई देती है।
आपको बता दें कि सीना कोई आम लड़की नहीं है बल्कि ये भी एक अभिनेत्री रह चुकी है। सूत्रों के अनुसार सीना ने लगभग 12 से 13 कन्नड़ व तेलुगु फिल्मो में काम किया है। यहाँ तक की उन्होंने मुंबई में एक व्यक्ति से शादी भी रचाई थी, लेकिन बाद में किसी वजह से उनके बीच तलाक हो गया। अब सीना अकेले अपना जीवन जी रही है।
Comments
Post a Comment