पीएमसीएच के दस मरीजों को आयुष्मान का लाभ








पीएमसीएच में शनिवार को एक साथ दस मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला। इसमें ऑर्थोपेडिक के छह, मेडिसिन के तीन और गायनी की एक मरीज शामिल थे। इनके इलाज के लिए 2.15 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। आयुष्मान योजना की शुरुआत के साथ जिला में यह पहला मौका है, जब एक दिन में पीएमसीएच में 10 मरीजों को इसका लाभ मिला है। पीएमसीएच में कार्यरत आयुष्मान मित्र कृष्णा रेड्डी के अनुसार आयुष्मान भारत योजना से पीएमसीएच में अबतक 10.14 लाख रुपए से 106 मरीजों को इलाज कराया जा चुका है। इसमें 40 मरीज अभी भी इलाजरत हैं। इन मरीजों का इलाज पूरी तरह कैशलेस हुआ है।

Comments