बिकनी पहन रेत में आग लगा रही ये दबंग पुलिस अफसर, यहां देखें बोल्ड तस्वीरें








टीवी सीरियल ‘FIR’ की चंद्रमुखी चौटाला इनदिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जी हां कविता कौशिक टीवी इंडस्ट्री में करीब दो दशक से काम कर रहीं हैं। कविता आखिरी बार डॉ. भानुमति ऑन ड्यूटी शो में लीड रोल निभाते दिखी थीं।







कुछ दिन पहले कविता अपने पति रोनित के साथ छुट्टियां मनने गई थीं। कविता ने पति संग अपनी कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह काफी हाट नजर आ रही हैं।







15 फरवरी 1981 को जन्मीं कविता दिल्ली की रहने वाली हैं। उनके पिता दिनेश चंद्र कौशिक CRPF अफसर थे, जिनकी कैंसर से मौत हो गई थी।। एक टीवी इंटरव्यू में कविता ने अपने पिता के साथ रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी।



कविता की शुरुआती पढ़ाई नैनीताल से हुई, फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपना ग्रैजुएशन किया।कविता कॉलेज के दिनों से मॉडलिंग करने लगी थीं और जब पढ़ाई खत्म होते-होते वह ऐक्टिंग की तरफ मुड़ गईं।





कविता ने 2001 में ‘कुटुंब’ सीरियल से अपना टीवी करियर शुरू किया था।





इसके बाद उन्होंने ‘कहानी घर-घर की’, ‘दिल क्या चाहता है’, ‘नच बलिए 3’, ‘CID’, ‘FIR’, ‘घर एक सपना’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे कई सीरियल और रिऐलिटी शोज़ में काम किया।





टीवी सीरियल्स के अलावा कविता ने ‘एक हसीना थी’, ‘मुंबई कटिंग’ और ‘जंजीर’ इत्यादि फिल्मों में भी अदाकारी की





कविता ने 2017 में रोनित बिस्वास से शादी की थी। अपने पार्टनर के साथ यह तस्वीर उन्होंने एक टूर के दौरान पोस्ट की थी।





कविता ने कभी खुद तो नहीं बताया, लेकिन टीवी ऐक्टर्स के मेहनताने के बारे में जानने वाले बताते हैं कि कविता एक एपिसोड की शूटिंग के लिए करीब एक लाख रुपए तक फीस लेती हैं।





Comments