कीर्ति आजाद को काला झंडा दिखाने के मामले में पांच कार्यकर्ताओं को छह साल के लिए पार्टी से निकाला








धनबाद:- धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कीर्ति आजाद झा को काला झंडा दिखाए जाने के मामले में पांच कार्यकर्ताओं को पार्टी ने छह साल के लिए निकाल दिया है। सभी कार्यकर्ता धनबाद के पूर्व सांसद ददई दुबे के समर्थक बताए जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने कीर्ति आजाद को झरिया के सुराटांड और फिर आरएसपी कॉलेज के पास काले झंडे दिखाए थे और गो बैक के नारे लगाए थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पार्टी के जिन पांच कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाला है उनमें गोपाल धारी, जीतेशधर दुबे, करण दुबे, मनोज पांडेय और राहुल चौहान का नाम शामिल है।


प्रेस कान्फ्रेंस में घुसकर कार्यकर्ताओं ने कीर्ति को बताया था बाहरी प्रत्याशी






  1. कीर्ति जब झरिया से वापस धनबाद लौटकर बैंक मोड़ के एक होटल में प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान भी नेता विशेष समर्थक वहां पहुंचे और काले झंडे दिखा कीर्ति को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए वापस जाओ के नारे लगाए। प्रेस कान्फ्रेंस में मौजूद कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं की काले झंडे लिए युवकों से झड़प भी हो गई। धक्के देकर उन्हें होटल से बाहर कर दिया गया। होटल के बाहर भी युवकों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। उनका कहना था कि कीर्ति बाहरी प्रत्याशी हैं। वे धनबाद के चंद कार्यकर्ताओं के भी नाम नहीं जानते। फिर उन्हें कांग्रेस का प्रत्याशी कैसे मान लें? वहीं कीर्ति आजाद का कहना है कि काले झंडे दिखाने वाले सभी युवक भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह के समर्थक हैं। पीएन सिंह के इशारे पर ही सारा कुछ हुआ। 





  2. लोगों के बीच जाकर पूछूंगा कि क्या मैं बाहरी हूं : कीर्ति





    कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद ने धनबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे धनबाद में बिजली, पानी, विस्थापन, पलायन, असंगठित मजदूरों की स्थिति आदि मुद्दों को लेकर संघर्ष करेंगे। इन सभी मसलों को खत्म करने में मौजूदा सांसद पीएन सिंह फिसड्डी रहे। बाहरी प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे पुरखे गोड्डा के हैं। अविभाजित बिहार के सीएम भागवत झा आजाद का बेटा हूं। 11 साल बोकारो स्टील प्लांट की नौकरी की। कई बार क्रिकेट खेलने धनबाद, बोकारो आया। मैं लोगों के बीच जाकर पूछूंगा कि क्या मैं बाहरी हूं? जनता ही सही जवाब देगी। 





  3. काले झंडे दिखाने वाले पीएन सिंह के समर्थक : कीिर्त





    ददई दुबे समेत टिकट के अन्य दावेदारों की नाराजगी के संबंध में पूछे गए सवाल पर कीर्ति आजाद ने कहा कि टिकट के कई दावेदार होते हैं। टिकट किसी एक को ही मिलता है। ज्यों-ज्यों चुनाव की तारीख नजदीक आएगी, सभी एकजुट होकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने के लिए कांग्रेस को जिताएंगे। 





  4. भागलपुर दंगे के समय पिता नहीं थे मुख्यमंत्री





    भागलपुर दंगे और उनके पिता से जुड़े एक सवाल पर कीर्ति ने कहा कि यह आरोप बेतुका है कि जब भागलपुर में दंगे हुए, उस समय उनके पिता भागवत झा आजाद बिहार के सीएम थे। पिता ूूमार्च 1989 तक सीएम थे, जबकि दंगे उस साल अक्टूबर-नवंबर में हुए। उस समय बिहार के मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा थे। दंगे पर पिता के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। 





  5. शहीद बीएसएफ जवान के परिजनों से मिले कीर्ति





    कीर्ति आजाद साउथ गोलकडीह स्थित शहीद बीएसएफ जवान इसरार खान के घर पहुंचे। वहां शहीद के पिता आजाद खान, दादा आशिक खान, मां खैरूनिशा, भाई रिंकू, पिंकू व पिंटू से मिल सांत्वना प्रकट कर हौसला बढ़ाया। शहीद के छोटे भाई को शीघ्र सरकार से नियोजन दिलाने के लिए सार्थक बात करने का भरोसा दिया। 





  6. भाजपा पर छलका दर्द, कहा-अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का





    कीर्ति ने कहा कि 2015 में वे दिल्ली स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में 400 करोड़ के गबन में मेरे रुख के बाद ही मुझे दरकिनार करने की कोशिश शुरू हुई। भाजपा पर कहा-अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का...। 





  7. महागठबंधन के नेताओं में सिर्फ अरुप चटर्जी दिखे, शेष नदारद





    कीर्ति आजाद जब धनबाद पहुंचे तो गठबंधन में शामिल मासस के विधायक अरुप चटर्जी ही उनके साथ दिखे। महागठबंधन के अन्य दलों के नेता हर जगह नदारद रहे।




Comments