स्कूल बस की टक्कर लगने से बाइकसवार घायल, बाइक को काफी दूर तक घसीटती रही बस
बोकारो : समय रहते यदि लोगों ने हल्ला नहीं किया होता तो एक युवक की जान जा सकती थी. घटना सिटी थाना के राम मंदिर के पास की है, जब शहर के एक प्रतिष्ठत स्कूल के बस ने एक बाइकसवार को टक्कर मार दी जिससे बाइकसवार बाइक से गिर गया, लेकिन बाइक को बस चालक हड़बड़ी में गोलंबर से राम मंदिर तक घसीटता ले चला गया. लोगों की चीख सुन चालक बस छोड़कर भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और सबसे पहले घायल को बोकारो जेनरल अस्पताल भेजा. वहीं उपस्थित भीड़ में से कुछ लोगों ने बस को हल्का ऊपर उठाकर बाईक निकाली. जिस तरह आए दिन बोकारो में स्कूल बसों की रफ्तार चालकों के द्वारा बढ़ायी जा रही है, उससे कभी भी हादसे हो सकते हैं, लेकिन इस पर प्रशासन की नजर नहीं है. यह संयोग ही था कि अधिकांश स्कूल में महावीर जंयती को लेकर छुट्टी थी. अगर इसी बस में बच्चे होते, तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. बहरहाल सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की बात कही है.
Comments
Post a Comment