रांची की जनता संजय सेठ को नहीं विकास पुरुष नरेंद्र मोदी को अपना वोट करेगी








इस मौके पर संजय सेठ ने कहा कि रांची की जनता भाजपा के साथ हैं. देश में एक बार फिर मोदी सरकार का बनना तय है. देश की जनता ने इस बार 400 के पार का आंकड़ा निर्धारित किया है. रांची की जनता संजय सेठ को नहीं विकास पुरुष नरेंद्र मोदी को अपना वोट करेगी. भाजपा की मोदी सरकार ने बीते पांच वर्षों में देश के विकास के लिए कई काम किया है. शौचालय, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाएं घर घर तक पहुंची है. बेरोजगारी दूर करने के लिए सहित विभिन्न क्षेत्रों में काफी काम किया है. कांग्रेस के कार्यकाल में 60 वर्षों में जितना काम नहीं हुआ है. उतना 5 वर्षों में भाजपा की सरकार ने करके दिखाया है. 2022 तक सभी के घरों को अपना आवास देने का प्रधानमंत्री का सपना है. यह इंदिरा आवास नहीं होगा, यह प्रधानमंत्री आवास होगा. यही राष्ट्रवाद है. आज दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था भारत की है. देश की सेना के शौर्य और वैज्ञानिकों के कमाल से देशवासियों का सीना चौड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दुश्मन देश से खून का बदला टाइम बाउंड पर प्रहार कर लिया. देश की जनता देख रही है. देश में फिर से मजबूत मोदी सरकार बनना तय है.

Comments