पीजी में फेल छात्रों ने बीबीएमकेयू में किया हंगामा












पीजी फिजिक्स परीक्षा में फेल करने वाले पीके राय कॉलेज के छात्रों ने बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय पहुंचकर हंगामा मचाया। छात्रों का आरोप था कि कॉपियों का मूल्यांकन सही ढंग से नहीं किया गया है। विवि परिसर में ही छात्र धरने पर बैठ गए। एक घंटे तक विवि में हंगामा होता रहा।







मंगलवार को फिजिक्स के छात्र विवि पहुंचे और हंगामा मचाना शुरू कर दिया। शिक्षकों के साथ छात्रों की बहस हुई। इसी बीच कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने पांच छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि फिजिक्स के एचओडी से वह इस विषय पर बात करेंगे। कुछ कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन कराएंगे। अगर मूल्यांकन में किसी तरह की गड़बड़ी मिलती है तो सभी कॉपियों की जांच फिर से कराई जाएगी। अगर गड़बड़ी नहीं मिली तो रिजल्ट फिर प्रकाशित किया जाएगा। सोमवार को पीजी सेमेस्टर तीन का रिजल्ट जारी किया गया था, जिसमें पीके राय में फिजिक्स-केमिस्ट्री के 50 फीसदी छात्र फेल हो गए थे। केमिस्ट्री में भी 50 प्रतिशत छात्र फेल हुए थे।


पीजी में 9वें पेपर का मोडरेशन नहीं किया गया था। मैंने इसकी सूचना विश्वविद्यालय को भी दी थी। जल्दी रिजल्ट निकालने के चक्कर में यह गलती हुई है।

Join Our Whatsapp Group For Daily News Updates


Comments