Skip to main content

खजूर की डाल के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा, विभिन्न चर्चों में हुई विशेष प्रार्थना








चालीसाकाल-महा उपवासकाल के 34वें दिन रविवार को मसीही समुदाय ने पाम संडे (खजूर पर्व) पर्व धूमधाम से मनाया। इस त्योहार के आयोजन के साथ ही मसीही समुदाय पवित्र सप्ताह में प्रवेश कर गए। पर्व को लेकर विभिन्न चर्चों में विशेष मिस्सा पूजा, आराधना प्रार्थना की गई। धार्मिक अनुष्ठान में मसीही समुदाय ईसा मसीह का येरुसलेम में प्रवेश करने और राजा की तरह उनके स्वागत की घटना को याद करते हुए खजूर के डाल के साथ शामिल हुए।








कैथोलिक कलीसिया अंतर्गत संत मेरीज कैथेड्रल चर्च, सभी संतों का गिरजाघर, निर्मला चर्च, होली एजेल्स चर्च, होली क्रॉस चर्च समेत अन्य चर्चों में खजूर की डाल की आशीष के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में एक साथ हजारों खजूर की डाल मसीहियों के हाथों में लहरा रहे थे। इसके साथ ही यीशु मसीह का स्वागत एक राजा के रूप में करते हुए मसीह के साहस को अंगीकार किया। इस दौरान होसन्ना के जयकारे लगाए। 


गुड फ्राइडे और ईस्टर की आध्यात्मिक तैयारी में जुटे
जीईएल चर्च के अलावा सीएनआई चर्च के संत पॉल्स कैथेड्रल, होली ट्रिनीटी चर्च, संत जेम्स चर्च, संत अगस्टिन चर्च समेत अन्य चर्चों में पाम संडे की विशेष आराधना हुई। खजूर पर्व को लेकर चर्चों में होनीवाली प्रार्थना के प्रत्येक समय सत्र में मसीहियों की खूब भीड़ हुई। प्रार्थना उपरांत मसीहियों ने एक-दूसरे को खुश खजूर पर्व कहकर शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही मसीही समुदाय गुड फ्राइडे और ईस्टर-पास्का के लिए आध्यात्मिक तैयारी में जुट गए।










Comments