संजय सेठ ने किया नामांकन, सीएम रघुवर दास भी र‍हे मौजूद








रांची : रांची लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी संजय सेठ ने मंगलवार को नामांकन किया. संजय सेठ के नामांकन में सीएम रघुवर दास, झारखंड प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, मेयर आशा लकड़ा समेत कई नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.


नामांकन से पहले संजय सेठ अपनी धर्मपत्‍नी और समर्थकों के साथ पहाड़ी मंदिर पहुंचे और बाबा से आशीर्वाद लिया. वहीं रांची सीट से कांग्रेस के प्रत्‍याशी सुबोधकांत सहाय और निर्दलीय प्रत्‍याशी रामटहल चौधरी ने भी नामांकन किया.


संजय सेठ के नामांकन के बाद सीएम रघुवर दास ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्‍होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्‍होंने कहा कि गठबंधन का मतलब होता है, गांठ बंधन, मगर ये कैसा गठबंधन है जो सुबह में होता और शाम में टूट जाता है. उन्‍होंने कहा कि भ्रष्‍टाचारी लोग मोदी हटाओ का नारा दे रहे हैं, क्‍योंकि उन्‍हें डर है कि मोदी सरकार फिर से आयेगी तो भ्रष्‍टाचार का मौका नहीं मिलेगा. रामटहल के सवाल पर सीएम रघुवर दास ने कहा कि रामटहल चौधरी हमारे लिए आदरणीय हैं, पुज्‍यणीय हैं, कल भी थे और आज भी हैं.







देश की जनता राष्ट्रवाद के साथ है : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह


वहीं मौके पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि देश की जनता राष्ट्रवाद के साथ है. पाक जैसे दुश्मनों का खैर मकदम करने वालों को जनता मतदान के दिन जवाब देगी. नवीन जायसवाल ने कहा कि हर तरफ मोदी की लहर है. भाजपा फिर से बहुमत वाली सरकार देश में बनाएगी. वहीं रामकुमार पाहन ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब एवं किसानों के लिए काफी काम किया है. काम के आधार पर जनता भाजपा को वोट देगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.


Comments