गढ़वा : शिक्षक ने किया रेप छात्रा ने की आत्महत्या








ट्यूशन पढ़ने गयी मैट्रिक की छात्रा से कोचिंग के शिक्षक ने दुष्कर्म किया. घटना से आहत छात्रा घर पहुंची और फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.




 घटना  रंका की है. मृतका के पिता ने आरोपी शिक्षक रुपेश चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.  थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. पीड़िता गांव के ही एक कोचिंग सेंटर में रूपेश कुमार चौधरी के पास ट्यूशन पढ़ने जाती  थी. उसका छोटा भाई भी उस कोचिंग में पढ़ता था. रविवार की शाम चार बजे वह कोचिंग में 10 मिनट पहले पहुंची. शिक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. थोड़ी देर  में पीड़िता का छोटा भाई भी वहां पहुंच गया.  इसके बाद  पीड़िता घर पहुंची और फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।


Comments