पीएमसीएच के जन औषधि केंद्र में बिल को लेकर हंगामा








पीएमसीएच में संचालित सरकारी जेनेरिक दवा की दुकान जन औषधि केंद्र में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामे का कारण वहां से दवा खरीदने वाले एक मरीज को केंद्र द्वारा बिल नहीं दिया जाना बताया जा रहा है। वहीं अस्पताल के कर्मचारियों का आरोप है कि साजिश के तहत अस्पताल के आसपास के दवा दुकानदारों ने हंगामा कराया है। मामला इतना बढ़ गया कि जेनेरिक दवा दुकान में कार्यरत अस्पताल कर्मचारी को काउंटर बंद कर देना पड़ा। शाम तक काउंटर नहीं खुला। इससे सस्ती दवा की आस लेकर काउंटर पर पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों को दवा नहीं मिल सकी।


घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार को अस्पताल के आसपास दवा चलाने वाले कुछ लोग एक मरीज को लेकर काउंटर पर आए और हंगामा शुरू कर दिया। लोग संचालक पर दवा खरीदने वाले मरीजों को बिल नहीं देने का आरोप लगा रहे थे। वहीं संचालक अरविंद कुमार शर्मा का कहना था कि भीड़ के कारण दवा खरीदने वाले मरीज को बिल नहीं दे सका। बात बढ़ती गई। लोग आक्रामक होने लगे। माहौल बिगड़ता देख शर्मा काउंटर बंद कर वहां से चला गया। शाम तक दोबारा काउंटर नहीं खुला।


कर्मचारियों में गुस्सा


घटना से पीएमसीएच कर्मचारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि जन औषधि केंद्र की बढ़ती लोकप्रियता से आसपास के दवा दुकानदार परेशान हैं। यहां ब्रांडेड दवाओं से कई गुना सस्ती जेनेरिक दवाएं मिलती हैं। मरीजों को रुझान बढ़ता जा रहा है। हमेशा भीड़ लगी रह रही है। इसका असर बाहर की दुकानों पर पड़ रहा है। उनकी बिक्री प्रभावित हो रही है। इसी से दुकानदार आक्रोशित हैं।


अस्पताल में बाहर के लोगों का हस्ताक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी को कोई समस्या है तो अस्पताल प्रबंधन से शिकायत करे। जहां तक हंगामे का मामला है, इसकी जांच कराई जाएगी।


- डॉ एचके सिंह, अधीक्षक पीएमसीएच


Comments