छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले डीएसपी को भेजा जेल
दुमका डीआईजी ऑफिस में डीएसपी एडमिन के पद पर तैनात सुरेश प्रसाद पासवान को छठी की छात्रा से अश्लील हरकत मंहगा पड़ा। सरायढेला पुलिस ने आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया। उसे शाम करीब सवा पांच बजे पोक्सो के विशेष न्यायालय में पेश किया गया था। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
शनिवार को आरोपी डीएसपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। नाबालिग छात्रा ने मामले की शिकायत सरायढेला थाने में की थी। छात्रा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने सिटी एसपी पीयूष पांडेय को मामले के जांच के आदेश दिए। सिटी एसपी की जांच में डीएसपी पर लगे आरोप प्रथमदृष्टया सही पाए गए। इससे पहले एसएसपी ने डीएसपी सरिता मुर्मू की अगुवाई में बनी एक टीम को पीड़िता से पूछताछ करने का आदेश दिया था। टीम में महिला थाना प्रभारी मरिसटेला गुड़िया व सरायढेला थाना की एएसआई ममता कुमारी शामिल थीं। सरायढेला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी भी पीड़िता से पूछताछ के दौरान मौजूद थे।
डीएसपी पर क्या है आरोप
डीएसपी सरिता मुर्मू को छात्रा ने बताया था कि शुक्रवार को वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। सरायढेला थाना मोड़ के पास सुरेश पासवान ने उसे रोका। हालचाल पूछने के बहाने से वह करीब आया और छात्रा से अश्लील हरकत करने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो डीएसपी ने मामले को दबाने की धमकी दी। छात्रा ने मामले की शिकायत अपनी मां से की। इसके बाद आरोपी के खिलाफ परिजनों ने सरायढेला थाने में शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डीएसपी को थाने बुलाया।
Comments
Post a Comment