Box Office Collection: जॉन की 'रॉ' ने अक्षय की 'केसरी' को छोड़ा पीछे, अब तक कमाए इतने करोड़


KANPUR: हाल ही में रिलीज हुई जॉन अब्राहम और मौनी रॉय स्टारर मूवी रोमियो अकबर वाल्टर यानी रॉ ने बीते वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया और मंडे तक इसकी कमाई का आंकड़ा 25.70 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। वीकेंड पर इस मूवी ने हॉलीवुड मूवी शेजम और कुछ वक्त पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार की मूवी केसरी को भी पीछे छोड़ दिया। 












9 अलग-अलग लुक में दिखे जाॅन
बता दें कि इस मूवी में जॉन ने एक जासूस का किरदार अदा किया है। इसमें उन्होंने कई गेटअप लिए हैं और करीब 9 अलग-अलग लुक्स में नजर आए हैं। मूवी का डायरेक्शन रॉबी ग्रेवाल ने किया है। इसमें जॉन और मौनी राॅय के अलावा सिकंदर खेर और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।













कमाई होगा भारी इजाफा
रॉ को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस को देखकर लगता है कि आने वाले दिनों में इसकी कमाई में और इजाफा होगा। हालांकि फिल्म ने पहले दिन कमाई की शुरुआत काफी धीमी की थी पर अब आने वाले दिनों में इसकी कमाई में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है।











Comments