IAS में पूछा गया सवाल: लड़कियों की कौन सी चीज हमेशा गर्म रहती है








अक्सर अपने किताबों में या फिर किसी से ये जरूर सुना होगा कि इंटरव्यू के दौरान लड़के या फिर लड़की से कुछ न कुछ ऐसे सवाल किए जाते हैं जिसके बारे में सुनकर सामने वाले का दिमाग एकदम हिल जाता है। ठीक इसी प्रकार एक इंटरव्यू में एक लड़की से पूछा गया कि तुम्हारे शरीर में कौन सी चीज हमेशा गर्म रहती है। इस पर लड़की को सुनकर काफी आश्चर्य हुआ और उसे काफी शर्म भी आया फिर भी थोड़े देर तक सोचने के बाद लड़की ने जो जवाब दिया उसे सुनकर पूछने वाला हिल गया और तुरंत उसे जॉब पर रख लिया। 


लड़की ने बड़े विनम्र से जवाब दिया सर हमारी पूरी बॉडी ही गर्म रहती है और इसका तापमान लगभग 30 से 40 नार्मल कंडीशन में हमेशा बना रहता है इसलिए इसके वजह से हमारे शरीर का हर एक अंग गर्म रहता है।


Comments