World Cup 2019: नंबर 4 के लिए इन खिलाड़ियों को दिया जा सकता है मौका




ICC World Cup 2019: कुछ खिलाड़ियों का विश्व कप में चुना जाना तय है, खासतौर पर टॉप आर्डर में रोहित शर्मा, शिखर धवन, और विराट कोहली। लेकिन नंबर 4 पर कौन बल्लेबाज खेलेगा यह अब सवाल ही बना हुआ है।













15 अप्रैल को भारतीय चयनकर्ता आगामी विश्व कप (ICC world Cup 2019) के लिए टीम का चयन करेंगे। विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाना है। पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। कुछ खिलाड़ियों का विश्व कप में चुना जाना तय है, खासतौर पर टॉप आर्डर में रोहित शर्मा, शिखर धवन, और विराट कोहली। लेकिन नंबर 4 पर कौन बल्लेबाज खेलेगा यह अब तक सवाल ही बना हुआ है। यहां हम उन खिलाड़ियों की चर्चा करेंगे जो नंबर 4 की समस्या का समाधान बन सकते हैः 


ऋषभ पंतः अंतरराष्ट्रीय मैचों में जबरदस्त एक्सपोजर मिलने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को विश्व कप टीम में शामिल किए जाने की काफी चर्चा है। पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पहला शतक लगाकर भारत की जीत का पटकथा लिखी थी। इस शतक के साथ ही वह पहले ऐसे विकेटकीपर बन गए थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाया।





विकेटकीपिंग में भी पंत ने उस समय प्रभावित किया जब टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 20 कैच पकड़े। हालांकि, वनडे में उनकी विकेटकीपिंग को लेकर आलोचना भी हुई। लेकिन आईपीएल के मद्देनजर उन्होंने किरण मोरे के साथ अपनी विकेटकीपिंग में सुधार किया। उम्मीद है कि पंत को दूसरे विकेटकीपर के रूप में विश्व कप की भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। विकेट कीपर के रूप में महेंद्र सिंह धौनी पहली पसंद हैं, लेकिन यदि पंत को मौका मिलता है तो वह नंबर 4 की समस्या का हल हो सकते हैं। 


केएल राहुलः केएल राहुल का 15 सदस्यीय टीम में होना टीम को वजनदार बना सकते हैं। उनके भीतर भी नंबर 4 पर खेलने की क्षमताएं हैं। टीम प्रबंधन के लिए नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा यह बड़ी समस्या है। राहुल विश्व कप में यह जिम्मेदारा आसानी से निभा सकते हैं। आईपीएल में पंजाब के खिलाफ शतक लगाकर उन्होंने अपना दावा और मजबूत किया है। उन्होंने 64 गेंदों पर शतक बनाया था। जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे से उन्हें हार्दिक पांड्या के साथ टीवी पर महिलाओं के खिलाफ कोई टिप्पणी करने के लिए स्वदेश लौटना पड़ा था। लेकिन वह उस सबसे बाहर आकर अब पूरा ध्यान क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं।





दिनेश कार्तिकः विश्व कप टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मजबूत दावेदार हैं। कार्तिक में लचीलापन है। वह नंबर चार पर खेल सकते  हैं। हालांकि, चयनकर्ताओं ने उन्हें विश्व कप से पहले खेले गए अंतिम पांच वनडे में नहीं चुना था। लेकिन उनकी परफॉर्मेंस और कप्तानी आईपीएल में भी दिखाई पड़ रही है। वह कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं। 


अंबाती रायडूः इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले रायडू भी विश्व कप की टीम के दावेदारों में से हैं। 33 वर्षीय रायडू ने पिछले कुछ समय में अपनी परफॉर्मेंस से अपने इस दावे को और मजबूत किया है। वह हाल ही में भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई होम सीरीज में चोटिल हो गए थे। चयनकर्ता उनके नाम पर भी जरूर विचार करेंगे। विराट भी इससे पहले अंबाती रायडू को नंबर 4 का सबसे प्रबल दावेदार बता चुके हैं.





केदार जाधवः केदार जाधव भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। कुछ लोगों का मानना है कि विश्व कप में उनका चुना जाना तय है, लेकिन उनके साथ चोटों का दुर्भाग्य हमेशा लगा रहता है। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन औसत ही रहा है। लेकिन उनमें नंबर 4 पर खेलने की क्षमता निश्चित रूप से है। वह भारत के छठे गेंदबाज का विकल्प भी हो सकते है।



Comments