बरवाडीह में नए सेंट्रल स्कूल को रेलवे की मंजूरी
धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह में रेलवे की जमीन पर केंद्रीय विद्यालय का निर्माण होगा। रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी है। स्कूल बनाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने भूमि नीति के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर ईसीआर के महाप्रबंधक को सौंपी। जीएम ने स्कूल के लिए जमीन देने पर सहमति जताते हुए प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। प्रस्तावित योजना को मंजूरी देकर इसे रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है।
पिछले साल केंद्र सरकार की कैबिनेट ने देश के 13 जिलों में सेंट्रल स्कूल खोलने की घोषणा की थी। इसमें झारखंड में एकमात्र केंद्रीय विद्यालय पलामू जिले के बरवाडीह में खोलने की अनुमति दी गई थी। बरवाडीह में सेंट्रल स्कूल खुलने से रेलकर्मियों के बच्चों को काफी फायदा मिलेगा। सीआईसी सेक्शन के रेलकर्मी अच्छा स्कूल होने के कारण अपने बच्चों को दूसरे शहरों में भेज कर पढ़ाई कराते हैं। ईसीआरकेयू नेता एनके खवास ने बरवाडीह में सेंट्रल स्कूल खुलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ईसीआरकेयू पीएनएम में कई बार इस मांग को उठाते रही है।
Comments
Post a Comment