ट्रैफिक जवान को झरिया के युवकों ने पीटा, गिरफ्तार
बैंक मोड़ जेपी चौक पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक जवान नेपाल कुमार यादव की झरिया के दो युवकों ने पिटाई कर दी। गुरुवार की दोपहर मामूली बात को लेकर शुरू हुई बकझक के बाद चौथाई कुल्ही निवासी सद्दाम और बाबू ने मिल कर नेपाल के साथ मारपीट की। मौके से पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके खिलाफ बैंक मोड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नेपाल ने थाने में दिए बयान में बताया कि वे जेपी चौक पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान सद्दाम और बाबू बाइक से वहां पहुंचे। बाइक के बीच में कोई ऑटो पार्ट्स रखा हुआ था, जो नेपाल की शर्ट में फंस गया। बाइक के साथ नेपाल भी आगे बढ़ने लगे। जब बाइक रुकी तो जवान दोनों पर बरस पड़ा, इस पर सद्दाम और बाबू भड़क गए। आरोप है कि दोनों युवकों ने नेपाल से कहा- ‘क्या हो गया, जान तो नहीं गई ना। तनातनी के बीच ट्रैफिक जवान को भी गुस्सा आ गया। बाइक थाने में लगाने को कहा तो दोनों गाली-गलौज पर उतारू हो गए। नेपाल ने बताया कि दोनों ने मिल कर उसके साथ मारपीट की। यह नजारा देख वहां भीड़ जुट गई। पुलिस भी पहुंची और दोनों को पकड़ कर बैंक मोड़ थाने ले जाया गया। जवान का मेडिकल कराया गया। घटना की जानकारी पाकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरपी वर्मा भी बैंक मोड़ थाना पहुंचे। दोनों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
Comments
Post a Comment