Posts

Showing posts from September, 2023

सेना के नाम पर कभी वोट नहीं मांगूगी : ममता

Image
सेना के नाम पर कभी वोट नहीं मांगूगी : ममता

बिजली विभाग ने खोला कॉल सेंटर, कल से मिलेगी सूचना

Image
आपके मुहल्ले में कटी हुई बिजली कब तक आएगी... बारिश के बाद बिजली क्यों गुल हो गई है, ऐसी सभी जानकारियों के लिए अब लोगों को भटकना नहीं होगा। धनबाद में बिजली विभाग पहली बार कॉल सेंटर खोल रहा है। यह कॉल सेंटर शनिवार से काम करना शुरू कर देगा। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता एसबी तिवारी ने बताया कि गर्मी में आए दिन समस्याएं आने लगती हैं। बिजली संकट या खराबी की जानकारी के लिए अब सीधे कॉल सेंटर में फोन लगा कर लोग जानकारी ले सकेंगे। कॉल सेंटर के दो नंबर जारी किए गए हैं। शनिवार से 24 घंटे इससे सूचनाएं मिलेंगी। इसमें बिजली कटने से लेकर इसके वापस आने की सूचना लोगों को मिल सकेगी। कॉल सेंटर के लिए तीन अलग-अलग शिफ्ट में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो सुबह छह बजे से ही काम करेंगे। जोड़ापोखर में कॉल सेंटर काम करेगा। कहां-कहां के सबस्टेशन की मिलेगी जानकारी पीएमसीएच, धैया, हीरापुर, पॉलीटेक्निक, भूली, गोधर, जोड़ाफाटक और पुटकी सबस्टेशन से जुड़े इलाकों के लोगों को बिजली से संबंधित सभी सूचनाएं यहां मिल सकेंगी।

झामुमो राज्य स्तरीय समन्वय समिति की हुई बैठक

Image
रांची:   झारखंड में महागठबंधन की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की घोषणा के साथ ही समिति ने अपना चुनावी अभियान तेज करना प्रारंभ कर दिया है। महागठबंधन की यह समन्वय समिति लोकसभा चुनाव को लेकर 18 अप्रैल को सुबह ही प्रमुख चारों दलों कांग्रेस, झामुमो, झाविमो व राजद के मनोनीत सदस्यों का जुटान झामुमो के प्रवक्ता विनोद पांडेय के आवास स्थिति वार रूम में गुरुवार को हुआ। वार रूम में आयोजित महागठबंधन के इस राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कई निर्णय हुए। राज्य स्तरीय समन्वय समिति की तरह गठबंधन दलों के बीच ऐसा ही सामंजस्य राज्य स्तर के अलावा जिला, प्रखंड, पंचायत व बूथ स्तर तक स्थापित हो, इस पर चर्चा हुई। समिति ने जिला से लेकर बूथ स्तर तक ऐसी ही समन्वय समिति गठित करने की बात कही। साथ ही महागठबंधन के प्रमुख व वरिष्ठ नेताओं की उपयोगिता व मांग के हिसाब से सभी क्षेत्रों में सभा कराना भी सुनिश्चित हुआ। झामुमो प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि बैठक में और कई एजेंडे तय हुए तो कई चुनावी रणनीति पर भी गहन चर्चा हुई। भाजपा को कैसे चुनावी मैदान में पटकनी दी जा सके और महागठबंधन राज्य के सभी 14 सीटों पर परचम लहर...

ट्रैफिक जवान को झरिया के युवकों ने पीटा, गिरफ्तार

Image
बैंक मोड़ जेपी चौक पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक जवान नेपाल कुमार यादव की झरिया के दो युवकों ने पिटाई कर दी। गुरुवार की दोपहर मामूली बात को लेकर शुरू हुई बकझक के बाद चौथाई कुल्ही निवासी सद्दाम और बाबू ने मिल कर नेपाल के साथ मारपीट की। मौके से पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके खिलाफ बैंक मोड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नेपाल ने थाने में दिए बयान में बताया कि वे जेपी चौक पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान सद्दाम और बाबू बाइक से वहां पहुंचे। बाइक के बीच में कोई ऑटो पार्ट्स रखा हुआ था, जो नेपाल की शर्ट में फंस गया। बाइक के साथ नेपाल भी आगे बढ़ने लगे। जब बाइक रुकी तो जवान दोनों पर बरस पड़ा, इस पर सद्दाम और बाबू भड़क गए। आरोप है कि दोनों युवकों ने नेपाल से कहा- ‘क्या हो गया, जान तो नहीं गई ना। तनातनी के बीच ट्रैफिक जवान को भी गुस्सा आ गया। बाइक थाने में लगाने को कहा तो दोनों गाली-गलौज पर उतारू हो गए। नेपाल ने बताया कि दोनों ने मिल कर उसके साथ मारपीट की। यह नजारा देख वहां भीड़ जुट गई। पुलिस भी पहुंची और दोनों को पकड़ कर बैंक मोड़ थाने ले जाया गया। जवान का मेडिकल कराया गया। घटना की जानक...

पैसे लेकर पीएम आवास नहीं बनाने वालों पर होगी एफआईआर

Image
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम से राशि लेकर घर नहीं बनाने वालों पर अब एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। नगर आयुक्त ने ऐसे 100 लोगों की सूची तैयार की है, जिन्होंने पैसे लेकर घर निर्माण नहीं किया है। ऐसे लोगों की सूची भी सार्वजनिक की गई है। नगर आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने बताया कि कई लोगों ने दो किस्त लेकर उतना काम पूरा नहीं किया है, जितना करना था। सात दिन के अंदर काम शुरू कर उसकी तस्वीर नगर निगम में जमा करने का निर्देश दिया गया है। सात दिन बाद उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। पीएम आवास योजना के तहत नगर निगम की ओर से लाभुकों को 2.25 लाख रुपए दिए जाते हैं। पहली किस्त के रूप में 45 हजार रुपए दिए जाते हैं। उसके बाद धीरे-धीरे चार किस्तों में पूरी राशि का भुगतान होता है।

शास्त्रीनगर की महिलाओं ने पानी के लिए किया प्रदर्शन

Image
शहर में अनयिमित जलापूर्ति से महिलाएं भी परेशान हैं। बैंक मोड़ इलाके के धोवाटांड़ शास्त्रीनगर की महिलाओं ने जलसंकट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि चुनाव के समय तो नेता वोट मांगने आ जाते हैं लेकिन हम वर्षों से पानी की समस्या झेल रहे, इसे देखने की फुर्सत किसी को नहीं है। वार्ड नंबर 33 के शास्त्रीनगर इलाके में तीन दिन में एक बार पानी आता है। मुहल्ले का एकमात्र चापानल भी एक साल से खराब है। मुहल्ले में रहने वाली नम्रता गुप्ता ने कहा कि पार्षद से लेकर सांसद तक हमने गुहार लगाई है लेकिन पानी समस्या का कोई हल नहीं है। गर्मी में पानी के लिए हम तरस रहे हैं। समस्या के समाधान के लिए आजतक सरकारी प्रयास नहीं किया गया। महिलाओं ने एकजुट होकर कहा कि पहले पानी समस्या का करें निदान, तब हम महिलाएं करेंगी मतदान। शहर के पॉश इलाके में जल संकट झेल रहे लोगों का गुस्सा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। पीएचईडी द्वारा यहां जलापूर्ति की जाती है।

एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर 60 हजार निकाले

Image
लोहारकुल्ही सरायढेला के श्रवण कुमार के अकाउंट से साइबर अपराधियों ने 60 हजार रुपए उड़ा लिए। श्रवण की सरायढेला में ही सैलून की दुकान है। उसने साइबर थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस को बताया कि बुधवार को वह अपने नवादा अपने पैतृक गांव गया हुआ था। वहीं पर उसने एटीएम से दो हजार रुपए निकाले थे। बुधवार की रात को ही अचानक एक के बाद एक छह मैसेज आए। मैसेज जांच करने पर पता चला कि छह बार में 60 हजार रुपए की निकासी उसके अकाउंट से की गई है। बैंक से पूछताछ करने पर बताया गया कि अशोक प्रसाद, जीतेंद्र कुमार सिंह, रिंकू देवी के अकांउट में 40 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए है जबकी बीस हजार नवादा के हिसुआ से एटीएम से निकासी की गई है। मामला दर्ज कर साइबर थाने की पुलिस जांच में जुटी है।

बरवाडीह में नए सेंट्रल स्कूल को रेलवे की मंजूरी

Image
धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह में रेलवे की जमीन पर केंद्रीय विद्यालय का निर्माण होगा। रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी है। स्कूल बनाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने भूमि नीति के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर ईसीआर के महाप्रबंधक को सौंपी। जीएम ने स्कूल के लिए जमीन देने पर सहमति जताते हुए प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। प्रस्तावित योजना को मंजूरी देकर इसे रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। पिछले साल केंद्र सरकार की कैबिनेट ने देश के 13 जिलों में सेंट्रल स्कूल खोलने की घोषणा की थी। इसमें झारखंड में एकमात्र केंद्रीय विद्यालय पलामू जिले के बरवाडीह में खोलने की अनुमति दी गई थी। बरवाडीह में सेंट्रल स्कूल खुलने से रेलकर्मियों के बच्चों को काफी फायदा मिलेगा। सीआईसी सेक्शन के रेलकर्मी अच्छा स्कूल होने के कारण अपने बच्चों को दूसरे शहरों में भेज कर पढ़ाई कराते हैं। ईसीआरकेयू नेता एनके खवास ने बरवाडीह में सेंट्रल स्कूल खुलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ईसीआरकेयू पीएनएम में कई बार इस मांग को उठाते रही है।

दबाना था हाथी का बटन, गलती से कमल दब गया, फिर काट दी उंगली…

Image
नई दिल्ली: यूपी के बुलंदशहर में बृहस्पतिवार को दूसरे चरण का मतदान हुआ. जहां एक सपा-बसपा गठबंधन समर्थक ने गलती से कमल का बटन दबा दिया. समर्थक हाथी के चुनाव चिन्ह वाला बटन दबाना चाहता था, लेकिन गलती से उसने कमल के फूला वाला बटन दबा दिया. घर पहुंचकर यह समर्थक इस कदर परेशान हुआ कि उसने अपने आप को सजा दे डाली. यह भी पढ़ें- ये हैं कानपुर के शक्ति भार्गव जिन्होंने जीवीएल नरसिम्‍हा राव पर जूता फेंका, मां ने कही बड़ी बात मतदाता ने जिस उंगली से गलती से कमल का बटन दबाया था. उसने उसी उंगली को काट दिया. युवक बुलंदशहर के शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के अब्दुल्लापुर हलासन का रहने वाला है. युवक का नाम मनोज वर्मा है. मनोज किसी भी तरह के राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा है. बुलंदशहर से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी योगेश वर्मा को बसपा ने टिकट दिया था. वहीं भाजपा ने भोला सिंह को मैदान में उतारा था. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दूसरे चरण का मतदान बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ. दूसरे चरण के चुनाव में 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान हुआ. हालांकि पहले 97 सीटों पर मतदान होना था. लेकिन वेल्...